वाराणसी में मंगलवार शाम को एक वाहन में ईवीएम मिलने पर चुनाव आयोग ने बयान जारी किया है। चुनाव आयोग ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि इन ईवीएम को ट्रेनिंग के लिए ले जाया जा रहा था। वाहन में ईवीएम मिलने पर खासा हंगामा हुआ था और सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में ईवीएम चोरी हुई हैं।
ट्रेनिंग के लिए ले जाई जा रही थीं ईवीएम, अफवाह फैलाई गई: चुनाव आयोग
- उत्तर प्रदेश
- |
- 9 Mar, 2022
आयोग ने कहा है कि ट्रेनिंग के लिए ले जाई जा रही इन ईवीएम वाले वाहन को रोककर कुछ राजनीतिक लोगों ने उसे चुनाव में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम कहकर अफवाह फैलाई है।

आयोग ने कहा है कि वाराणसी में जिले के मतगणना अधिकारियों की ट्रेनिंग के लिए 9 मार्च को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके लिए ईवीएम मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से यूपी कॉलेज में स्थित प्रशिक्षण स्थल ले जाई जा रही थीं।