लखनऊ के वजीर हसन रोड पर मंगलवार को पांच मंजिला इमारत ढह गई। न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरए़फ़ और एसडीआरएफ़ की टीमों को लगाया गया है। हादसे के बाद आसपास की इमारतों में दरारें आ गई हैं।
हादसे की वजह अभी तक साफ़ नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस होने के कुछ घंटे बाद यह हादसा हुआ। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कुछ लोगों का कहना है कि बिल्डिंग के अंदर बेसमेंट में खुदाई चल रही थी और इसी वजह से हादसा हुआ। कुछ लोगों का कहना है कि भूकंप के झटकों से इमारत में दरार आ गई थी।