महाकुंभ भगदड़ में हताहतों की संख्या उजागर नहीं करने के लिए आलोचनाएँ झेल रहे प्रशासन ने आख़िरकार आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी बुधवार शाम को दी। महाकुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि महाकुंभ में बुधवार की सुबह मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए। सरकार ने मामले की जांच के लिए जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हम पूरे दिन मुख्यमंत्री के कंट्रोल रूम, मुख्य सचिव के कंट्रोल रूम और डीजीपी के कंट्रोल रूम से पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं।' उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा भी की।
महाकुंभ में भगदड़ से 30 लोगों की मौत, 60 घायल: DIG
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई। मौके पर भयावह दृश्य हैं। बदइंतजामी चारों तरफ नजर आ रही है। जानिए, प्रशासन ने ताज़ा अपडेट क्या दिया है।

पुलिस मौके पर भीड़ को संभालने की कोशिश करते हुए
महाकुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि मारे गए 25 लोगों की पहचान कर ली गई है, जबकि घायलों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। डीआईजी ने बताया, 'श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया है।' प्रयागराज में मौनी अमावस्या के मौके पर होने वाले स्नान के लिए इतनी भीड़ हो गई कि उसमें भगदड़ मच गई। हालाँकि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में भीड़ पहले भी होती रही है लेकिन इस बार महाकुंभ की वजह से भारी भीड़ है। लेकिन उसके हिसाब से यहां पर्याप्त इंतजाम नहीं किये गये।