उत्तर प्रदेश के शामली में दो बहनों तान्या और लतिका बंसल ने अपनी मां को इंसाफ दिलाने के लिए 6 साल तक लड़ाई लड़ी। उनकी मां अनु बंसल के साथ जो हुआ था, उसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। अनु बंसल को उसके पति मनोज बंसल ने जिंदा जला दिया था।