लखीमपुर खीरी में बीते रविवार दिनदहाड़े हुई पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा 'मुन्ना' की हत्या ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'निर्भय प्रदेश' के कथित दावों पर एक और तमाचा जड़ दिया है। इसी ज़िले में गुज़रे एक सप्ताह में अलग-अलग घटनाओं में लड़कियों के साथ बलात्कार और हत्या की 2 वारदातें हो चुकी हैं। लखीमपुर 'प्रदेश' का अकेला ज़िला नहीं है जहाँ हत्या और बलात्कार की घटनाएँ हो रही हैं। वस्तुतः अपराध की ऐसी वारदातें आज पूरे प्रदेश का रोना है।