सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश की राजनीति के जानकारों को हैरान कर सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि राजभर बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे। उन्होंने इस बात को कहा नहीं है लेकिन कुछ शर्तें रखी हैं।
यूपी चुनाव: राजभर ने रखी कुछ शर्तें, बीजेपी से कर सकते हैं गठबंधन
- उत्तर प्रदेश
- |
- 20 Oct, 2021
बीजेपी इस बात को जानती है कि राजभर अगर अपने भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ चुनाव लड़े तो कई सीटों पर उसे नुक़सान पहुंचा सकते हैं।

राजभर का कहना है कि जो भी दल उनकी शर्तों को मानेगा, उन्हें उसके साथ जाने में कोई हिचक नहीं है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजभर का कहना है कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने, उत्तर प्रदेश में शराबबंदी लागू करने, स्नातकोत्तर तक एक समान अनिवार्य और फ्री शिक्षा, घरेलू बिजली बिल माफी, पिछड़ी जातियों की जातिवार जनगणना सहित पुलिस विभाग के कुछ मुद्दों पर जो भी पार्टी समझौता करना चाहे, भागीदारी संकल्प मोर्चा उसके साथ समझौता करने के लिए तैयार है।