कृषि क़ानून वापस लेने के केंद्र सरकार के फ़ैसले पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत पर भरोसा करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार वास्तव में किसानों के लिए गंभीर है तो उसे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में किसानों के हालात बेहद ख़राब हैं। 

प्रियंका ने शुक्रवार को कहा, “600 से अधिक किसानों की शहादत, 350 से अधिक दिन का संघर्ष, मोदी जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, तब आपको कोई परवाह नहीं थी।” 

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा लेकिन तब प्रधानमंत्री चुप रहे।