उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट पर विवाद हो गया है। योगी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि वह प्रदेश के युवाओं से अपील करते हैं कि वे किसी के बहकावे में नहीं आएं। आगे उन्होंने लिखा कि आज कोई ग़लत काम नहीं कर सकता है, जिसे अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह ग़लत काम करे।
जनता की “प्रॉपर्टी” पर बैठे हैं योगी, हो सकती है जब्त: प्रियंका
- उत्तर प्रदेश
- |
- 22 Jul, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट पर विवाद हो गया है। योगी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि वह प्रदेश के युवाओं से अपील करते हैं कि वे किसी के बहकावे में नहीं आएं।

योगी के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण और कई पत्रकारों ने उन्हें जवाब दिया है।