समाजवादी पार्टी के नेता आज़म ख़ान ने लोकसभा में महिला विरोधी बयान देने के लिए भले ही माफ़ी माँग ली हो, न तो वे विवादों से बाहर निकल पाए हैं और न ही उनकी मुसीबतें कम हुई हैं। उनके लिए ताज़ा संकट का सबब यह है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ 13 मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी है। उनके ख़िलाफ़ कुल 26 मामले चल रहे हैं। आज़म के ख़िलाफ़ ज़बरिया ज़मीन हथियाने, काले धन को वैध बनाने, महिलाओं के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बातें कहने और तरह-तरह के आरोप लगे हैं।
क्या भू-माफ़िया हैं आज़म? चल रहे हैं 26 मामले, 13 में चार्जशीट दाख़िल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 1 Aug, 2019
समाजवादी पार्टी के नेता आज़म ख़ान हमेशा विवादों में रहे हैं। उनके ख़िलाफ़ 26 मामले चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें भू-माफ़िया कह रही है, जबकि उनकी पार्टी उन्हें निर्दोष मानती है।
