उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अभी कई महीनों की देर है, लेकिन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ इस पर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि न सिर्फ उनकी पार्टी चुनाव जीतेगी, बल्कि वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे। 

उन्होंने टेलीविज़न चैनल 'टाइम्स नाउ' के एक कार्यक्रम में यह दावा किया। उनसे कहा गया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 35 साल में कोई भी व्यक्ति दुबारा मुख्यमंत्री बन कर नहीं आया है। इस पर उन्होंने कहा, 'मै आऊँगा न!'

इस पर जब पत्रकार ने पूछा कि 'क्या आप यह रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे'?, उन्होंने कहा, 'हम रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही आए हैं।'