चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और उसकी सहयोगी रालोद नौ में से सात सीटों पर आगे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) दो सीटों पर आगे है। मीरापुर में रालोद के मिथिलेश पाल 18281 वोटों से आगे हैं। कुंदरकी में भाजपा के रामवीर सिंह 64,690 वोटों से, गाजियाबाद में संजीव शर्मा 38,007 वोटों से, खैर में सुरेंद्र दिलेर 19,884 वोटों से, मझवां में शुचिस्मिता मौर्य 2,772 वोटों से बढ़त बनाए हुए है।