उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को शनिवार को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का विरोध झेलना पड़ा। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हुए हैं। बीजेपी ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इसी सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वह पहली बार 2012 में इस सीट से चुने गए थे।