सेल्फ़ी से हाज़िरी। यह आइडिया भले ही नया लगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को यह पसंद नहीं। दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के लिए अब क्लास में छात्रों के साथ सेल्फ़ी लेकर पोस्ट करना अनिवार्य कर दिया है। सरकार के इस फ़ैसले को लेकर शिक्षकों में भारी विरोध है तो छात्र और शिक्षामित्र इसके समर्थन में उतर आए हैं। हालात यह हैं कि इस नये नियम के विरोध में शिक्षक दिवस को शिक्षकों ने विरोध दिवस के रूप में मनाया।
सेल्फ़ी से हाज़िरी यूपी के शिक्षकों को मंज़ूर क्यों नहीं?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 9 Sep, 2019

सेल्फ़ी से हाज़िरी। यह आइडिया भले ही नया लगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को यह पसंद नहीं। सरकार के इस फ़ैसले का शिक्षक विरोध क्यों कर रहे हैं?