उत्तर प्रदेश के विधानसभा और विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी की नजर राज्यसभा के चुनाव में ज्यादा सीटें झटकने पर है। कहा जा रहा है कि बीजेपी राज्यसभा चुनाव में अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों का बंटवारा नहीं करेगी।
राज्यसभा: यूपी में सहयोगी दलों के लिए सीट नहीं छोड़ेगी बीजेपी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 28 May, 2022
अगर बीजेपी सहयोगी दलों के लिए सीट नहीं छोड़ती है तो क्या वे नाराजगी का खुलकर इजहार करेंगे?

उत्तर प्रदेश में बीजेपी का अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन है। लेकिन जिन नामों की चर्चा बीजेपी की ओर से टिकट के दावेदार के तौर पर है, उनमें सहयोगी दलों के नेताओं के नाम नहीं दिखाई देते।
उत्तर प्रदेश में 11 सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव होना है और इसके लिए 10 जून को मतदान होगा।