एक ओर कोरोना महामारी में लोगों की जान जा रही है और दूसरी ओर कुछ लोग इस आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में एक अफ़सर का वीडियो वायरल हुआ है, जो कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट बनाने के लिए 200 रुपये मांग रहा था। वीडियो वायरल होते ही जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने अफ़सर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
यूपी: कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के लिए 200 रुपये मांग रहा अफ़सर बर्खास्त
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 May, 2021
उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में एक अफ़सर का वीडियो वायरल हुआ है, जो कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट बनाने के लिए 200 रुपये मांग रहा था।

जिलाधिकारी ने इस अफ़सर के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने का भी निर्देश दिया है। अफ़सर का नाम विजय पाल है और वह नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फर्रूखाबाद में कांट्रेक्ट पर बीते 5 साल से काम कर रहा था।