योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कहा है कि उनके दो साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
दंगों पर क्यों झूठ बोल रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 19 Mar, 2019
योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कहा है कि उनके दो साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। लेकिन उनके दावों पर सवाल खड़े होते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने इस मौक़े पर बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों की सरकारों में बहुत दंगे हुए। इससे पहले जनवरी 2019 में भी योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि उनकी सरकार के शासन में कोई दंगा नहीं हुआ है।