‘धर्मनिरपेक्षता’ योगी आदित्‍यनाथ के लिए क्या मायने रखती है? यह समझने के लिए आपको ज़्यादा कसरत करने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने ख़ुद ही इस पर राय रखी है। हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता माने जाने वाले योगी ने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता वैश्विक स्‍तर पर भारतीय परंपरा के लिए बड़ा ख़तरा है। उन्होंने इसी संदर्भ में यह भी कहा कि जो लोग भारत के ख़िलाफ़ प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं, उन्‍हें सज़ा भुगतनी होगी। उनके इस बयान से सवाल उठता है कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धर्मनिरपेक्षता की बात करने वालों को देश के ख़िलाफ़ प्रोपेगेंडा फैलाने वाला मानते हैं?