loader
धामी ने संविधान की किताब के साथ मंगलवार को यह फोटो खिंचवाया।

उत्तराखंड UCC: लिव इन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, इससे पैदा संतान का समान हक

उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (UCC) को मंगलवार सुबह उत्तराखंड विधानसभा में पेश किया गया। अभी इस बिल पर सदन में बहस होनी है। लेकिन इसकी कुछ खास बातों को जानिए। इस प्रस्तावित कानून में कहा गया है कि लिव-इन रिलेशनशिप से पैदा हुए बच्चों को कानूनी मान्यता मिलेगी। जानिए और भी बातेंः

  • एनडीटीवी के मुताबिक यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले या प्रवेश करने की योजना बनाने वाले व्यक्तियों को जिला प्रशासन की साइट पर खुद को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ में रहने की इच्छा रखने वाले 21 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए माता-पिता की सहमति आवश्यक होगी। ऐसे रिश्तों का अनिवार्य पंजीकरण उन व्यक्तियों पर भी लागू होगा जो "उत्तराखंड के निवासी हैं और राज्य के बाहर लिव-इन रिलेशनशिप में हैं।"
  • लिव-इन रिलेशनशिप उन मामलों में रजिस्टर्ड नहीं किए जाएंगे जो "सार्वजनिक नीति और नैतिकता के विरुद्ध" हैं। यानी उनमें से कोई एक पार्टनर विवाहित है या किसी अन्य रिश्ते में है तो उसे रजिस्टर्ड नहीं किया जाएगा। उनमें से अगर एक पार्टनर नाबालिग है, तो भी उसे रजिस्टर्ड नहीं किया जाएगा। उसे धोखाधड़ी से संबंध बनाने की कोशिश माना जाएगा।

ताजा ख़बरें
  • एनडीटीवी के मुताबिक लिव-इन रिलेशनशिप के विवरण स्वीकार करने के लिए एक वेबसाइट होगी, जिसे जिला रजिस्ट्रार से सत्यापित किया जाएगा। जिला रजिस्ट्रार रिश्ते की वैधता स्थापित करने के लिए "जांच" करेगा। ऐसा करने के लिए, वह किसी एक या दोनों साझेदारों या किसी अन्य को बुला सकता है।
  • अगर रजिस्ट्रेशन से इनकार कर दिया जाता है, तो रजिस्ट्रार को अपने कारणों को लिखित रूप में सूचित करना होगा।

रजिस्टर्ड लिव-इन संबंधों को "खत्म" करने के लिए भी एक फॉर्म भरकर लिखित बयान की आवश्यकता होगी, जिसकी पुलिस जांच भी कर सकती। यदि रजिस्ट्रार को लगता है कि संबंध समाप्त करने के कारण "गलत" या "संदिग्ध" हैं तो 21 वर्ष से कम आयु वालों के माता-पिता या अभिभावकों को भी सूचित किया जाएगा।
  • लिव-इन रिलेशनशिप की घोषणा को छिपाना या गलत जानकारी देने पर किसी भी व्यक्ति को तीन महीने की जेल, 25,000 रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। जो कोई भी लिव-इन रिलेशनशिप को रजिस्टर्ड कराने में विफल रहता है, उसे अधिकतम छह महीने की जेल, ₹ 25,000 का जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ेगा। यहां तक ​​कि रजिस्ट्रेशन में एक महीने से भी कम की देरी पर तीन महीने तक की जेल, ₹ 10,000 का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

लिव-इन रिलेशनशिप से पैदा हुए बच्चों को कानूनी मान्यता मिलेगी; यानी, वे "दंपति की वैध संतान होंगे।" इसका मतलब है कि "विवाह से, लिव-इन रिलेशनशिप में, या टेस्ट ट्यूब आदि से पैदा हुए सभी बच्चों के अधिकार समान होंगे... किसी भी बच्चे को 'नाजायज' के रूप में परिभाषित नहीं किया जा सकता है।"


इसके अलावा, "सभी बच्चों को विरासत (माता-पिता की संपत्ति सहित) में समान अधिकार होगा।" इसमें "बेटे" या "बेटी" को चिन्हित नहीं किया गया है यानी सभी का समान अधिकार होगा। यूसीसी ड्राफ्ट में यह भी कहा गया है कि "अपने लिव-इन पार्टनर द्वारा छोड़ी गई महिला" भरण-पोषण का दावा कर सकती है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तराखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें