यूपी में हाईकोर्ट की भी नहीं सुन रहे योगी सरकार के बेलगाम अफसर!वीडियो|आलोक जोशी |3 Oct, 2020हाथरस गैंगरेप मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने बेहद सख़्त रूख अपनाया है। लेकिन योगी सरकार के अफ़सरों को शायद हाई कोर्ट के आदेश की भी परवाह नहीं है। देखिए, चर्चा।सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करेंआलोक जोशीलेखक सीएनबीसी आवाज़ के पूर्व संपादक हैंआलोक जोशी की और स्टोरी पढ़ेंसावरकर को गाँधी की हत्या मामले में क्यों नहीं हुई थी सज़ा?पिछली स्टोरी वोट जाति पर होगा या रोटी पर?अगली स्टोरी