370 में बदलाव के एक साल बाद ! आतंकवाद खत्म हो गया? हिंसा खत्म हो गयी? दूध दही की नदियाँ बहने लगी? आखिर हासिल क्या हुआ ? कश्मीर बेहतर या बदतर !
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।