भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के साथ ही हिंदी बेल्ट में प्रवेश कर गई है ! अब तक द़क्षिण और महाराष्ट्र में यात्रा को ज़बर्दस्त समर्थन मिला है ! क्या होगा हिंदी बेल्ट में ? ये बीजेपी का सबसे मज़बूत गढ़ है । मोदी के जलने वाली जगह है ? क्या यहाँ यात्रा टिक पायेगी ? क्या राहुल को समर्थन मिलेगा?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।