राहुल के लंदन बयान पर बीजेपी टूट पड़ी है । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल खड़े कर रहे है । संसद में राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा राहुल माफ़ी माँगे क्योंकि उन्होने विदेश में भारत की छवि खराब की है । बीजेपी/सरकार राहुल पर इतनी हमलावर क्यों है ? क्या वाक़ई में राहुल ने भारत की छवि खराब की है?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।