डेट्रॉइट हवाई अड्डे पर दो चीनी नागरिक, ज़ुनयोंग लियू और युनकिंग जियान, खतरनाक फंगस फ्यूजेरियम ग्रैमिनियरम की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार। FBI ने इसे "कृषि आतंकवाद" की साजिश बताया, जो फसलों और खाद्य आपूर्ति को नष्ट कर सकता है। मिशिगन विश्वविद्यालय की शोधकर्ता जियान पर चीनी फंडिंग का आरोप।