इलेक्टोरल बॉन्ड में ही गड़बड़ी; तो ऐसे कैसे रुकेगा कालाधन?
- वीडियो
- |
- |
- 20 Nov, 2019
चुनावों में कालेधन को रोकने के लिए बनी इलेक्टोरल बॉन्ड योजना क्या कालाधन छुपाने का सबसे पड़ा अड्डा बन गई है? सत्तारूढ़ दल बीजेपी इस बॉन्ड का 95 फ़ीसदी फ़ायदा उठा रही है। क्या अब पीएमओ भी सीधे हस्तक्षेप कर नियम-क़ायदों की अनदेखी करा रहा है। हफिंगटन पोस्ट के नितिन सेठी के ख़ुलासे पर देखिए 'शीतल के सवाल'।