दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद Exit Polls की बरसात । बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी । और केजरीवाल के लिये ख़तरे की घंटी । क्या Exit Polls सही साबित होंगे या फिर ग़लत साबित होंगे जैसे लोकसभा चुनाव में हुआ ? आशुतोष के साथ चर्चा में विनोद शर्मा, अजय गुणावर्दी और भूपेन्द्र चौबे ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।


























