दिल्ली दंगा: अल्पसंख्यक आयोग ने क्या आधार बताया, कौन हुआ ज़्यादा प्रभावित?
दिल्ली दंगे पर अपनी रिपोर्ट में अल्पसंख्यक आयोग ने क्यों कहा है कि ये दंगे एकतरफा और पूर्व नियोजित थे? किस आधार पर यह दावा किया गया है? दंगे के बाद की जो स्थिति थी और नुकसान हुआ था, वे क्या इशारा करते हैं? दूसरी रिपोर्टें क्या कहती हैं? सत्य हिंदी पर देखिए 'आशुतोष की बात' में विशेष रिपोर्ट।