फडणवीस को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया ? किसने उनके पर कतरे ? क्या मोदी शाह को फडणवीस पसंद नहीं ? क्या फडणवीस बगावत करेंगे या अपमान पी जायेंगे ? कब तक चलेगी शिंदे सरकार ? मौजूदा महाराष्ट्र संकट के कई समीकरणों का खुलासा करते लोकसत्ता के संपादक गिरीश कुबेर । उनसे बात की आशुतोष ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।