‘स्त्री 2’ फिल्म देखने जाने से पहले देख लीजिए ये रिव्यू
- वीडियो
- |
- |
- 19 Aug, 2024
स्त्री का सीक्वल स्त्री 2 आया है। इसमें सिरकटे भूत और हसीन चुड़ैल से डर नहीं लगता, फिल्म के पात्रों की टेपापंथी और मूर्खताओं से हंसी आती है। स्त्री 2 फिल्म डराती कम है, हंसाती ज्यादा है। हॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी फ़िल्में नहीं बनतीं, या तो डरो या हंसो! यह फ़िल्मी जॉनर केवल हिन्दी फिल्मों में ही देखने को मिलता है। सिरकटा भूत हॉल में बैठे दर्शकों को विस्मित करता है। यह नई टेक्नोलॉजी का कमाल है, जिसमें दर्शक रामसे ब्रदर्स को भूल जाते हैं। प्रकाश हिन्दुस्तानी की समीक्षा