मोदी की फ़्रांस यात्रा । कई तरह के रक्षा सौदे । लेकिन वहाँ के सबसे बड़े अख़बार में छपी मोदी की तीखी आलोचना । कहा भारत में माहौल ख़राब हुआ है । क्यों होती है मोदी की आलोचना जब वो जाते हैं विदेश दौरों पर ? क्या इससे भारत को नुक़सान होता है ? आशुतोष के साथ चर्चा में नरेश कौशिक, मयंक छाया, संजय कपूर और आलोक जोशी ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।