गुजरात: कांग्रेस अपने गढ़ सौराष्ट्र में जीत पाएगी?
सौराष्ट्र पंरपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ । मोदी के जमाने में भी कांग्रेस को यहाँ बढ़त मिलती रही । 2017 में कई ज़िलों में बीजेपी साफ़ हो गई थी । तो क्या होगा इस बार ? आप मुक़ाबले को त्रिकोणीय बना पायेगी या बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल जायेगी ? आशुतोष ने की कार्तिकेय बत्रा से जाना इलाक़े का हाल ।