गौतम अडानी के साम्राज्य की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। शेयरों में भारी गिरावट जारी है, लगभग 47% मार्केट कैप स्वाहा हो चुका है। अब अडानी ही नहीं सरकार भी दबाव में है। सवाल है कि यह अडानी के घोटाले का खुलासा है, अडानी पर हमला है या अडानी के बहाने निशाना कहीं और है?