बशीरहाट सीट पर कैसे बचेगी ममता की प्रतिष्ठा?
बशीरहाट सीट पर संदेशखाली की बदनामी के साया मँडरा रहा है। ऐसे में ममता बैनर्जी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई है। क्या वे बीजेपी की चुनौती को ध्वस्त कर पाएंगी? वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी की रिपोर्ट-