‘द कश्मीर फाइल्स’ के विवाद में सरकार क्यों घिरी?
इजरायली पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता नादव लापिड ने सोमवार को विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' को 'अश्लील' और 'दुष्प्रचार' कहकर बहस को फिर से शुरू कर दिया। क्या फिल्म के पीछे प्रचार इस तरह उजागर हुआ है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था?