भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन:कितनी बदली कांग्रेस?
राहुल की पदयात्रा के सौ दिन हो गये । इस दौरान गुजरात हारी और हिमाचल के चुनाव कांग्रेस जीती । अध्यक्ष का चुनाव हो गया ! राहुल की दाढ़ी बढ़ गई । क्या कांग्रेस भी बदली है ? क्या पार्टी में जान आयी है ? आशुतोष के साथ चर्चा में नीरजा चौधरी, असद अब्बास, धर्म प्रकाश और अवधेश कुमार ।