मुंबई में “इंडिया” की बैठक । इस बैठक में 2 नये दस शामिल हो रहे हैं । लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि इंडिया की तरफ़ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा ? क्या ऐसा करना उचित रणनीति होगी ? क्या चेहरा देना ज़रूरी है ? आशुतोष के साथ चर्चा में जावेद अंसारी, शीतल पी सिंह, लक्ष्मण यादव, प्रो रविकांत, सिद्धार्थ कलहंस और प्रेम कुमार ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।