यूएई : कोरोना से ज़्यादा बेरोज़गारी का ख़ौफ़?
- वीडियो
- |
- |
- 29 Jul, 2020
एक करोड़ के आसपास की आबादी वाले यूनाइटेड अरब अमीरात ने कोरोना पर तो काफी हद तक नियंत्रित कर लिया है, मगर वहाँ की पचासी फ़ीसदी आबादी बेरोज़गारी के खौफ़ में जी रही है। पेश है आबूधाबी में रह रहीं एचआर कन्सल्टेंट निशि शेट्टी से वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार की बातचीत।