ऐसा ही रहा तो क्या टूट जाएगा INDIA गठबंधन?
नीतीश की महत्वाकांक्षा इंडिया गठबंधन को ले न डूबे । जेडीयू के के सी त्यागी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला । कांग्रेस जल्दी नहीं कर रही है और समय निकलता जा रहा है । कनवीनर पर बोले खडगे का बयान ठीक नहीं है । क्यों जेडीयू ने किया हमला ? क्या इससे इंडिया की छवि खराब नहीं हो रही है ? ऐसे तो टूट जायेगी