यूपी : BJP में भारी न पड़ जाए अपनी-अपनी दावेदारी!
- वीडियो
- |
- 6 Dec, 2021
उप मु्ख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा का कार्ड क्यों चला? मुद्दा चला भी नहीं और भाजपा की एकता पर सवाल भी उठ गए। आखिर बीजेपी में चल क्या रहा है? पार्टी और सरकार के कार्यक्रमों में क्यों नहीं दिखे उप मुख्यमंत्री? और फिर क्या हुआ कि उन्हें भी बुलावा पहुंचा? चुनाव जीतने की तैयारी पर भारी है नेताओं की अपनी अपनी दावेदारी?