बीजेपी 2024 की तैयारियों में जुटी है । सबसे बड़ा सवाल क्या मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे ? क्या बीजेपी फिर जीतेगी चुनाव ? कितनी बदल गई है बीजेपी ? कैसी थी वाजपेयी के जमाने की बीजेपी ? कैसे बदला मोदी के समय में देश ? सबा नकवी की किताब Saffron Storm बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का खाका है । आशुतोष ने की उनसे लंबी बातचीत ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।