बड़े बिजनेस घराने बैंक खोलेंगे तो दिक्कत क्या है?वीडियो|आलोक जोशी |24 Nov, 2020रिजर्व बैंक के एक समूह ने राय दी है कि देश के बड़े उद्योग घरानों को बैंकिंग लाइसेंस दिए जा सकते हैं। जानकार इस प्रस्ताव पर सवाल उठा रहे हैं इसपर हैरानी नहीं होनी चाहिए। हैरानी की बात तो यही है कि इस वक्त ऐसा प्रस्ताव आया क्यों? सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करेंआलोक जोशीलेखक सीएनबीसी आवाज़ के पूर्व संपादक हैंआलोक जोशी की और स्टोरी पढ़ेंदलित राजनीति: “हक के लिये लड़ना होगा, गिड़गिड़ाने से बात नहीं बनेगी”पिछली स्टोरी अंतर धार्मिक विवाह पर योगी की पाबंदी?अगली स्टोरी