मोदी कैंप को इंगेज करने में राहुल सफल
- वीडियो
- |
- |
- 18 May, 2020
राहुल गांधी ने मैदान छोड़ा नहीं है बल्कि इन दिनों उनकी उपस्थिति से सत्तारूढ़ दल बेचैन लगता है । प्रवासी मज़दूरों के मामले पर सरकार का अनवरत फेल्यौर राहुल गांधी के लिये वरदान साबित हुआ है। कांग्रेस ने हस्तक्षेप भी सटीक किया जिससे मोदीकैंप में पैदा हुई तिलमिलाहट कल निर्मला सीतारमण की प्रतिक्रिया में बाहर आकर बिखर गई । शीतल पी सिंह का विश्लेषण