भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्तमंत्री थे। बोरिस जॉन्सन के खिलाफ विद्रोह में उन्होंने कुर्सी छोड़ी। अब क्या वो देश के प्रधानमंत्री बन पाएंगे? इन्फोसिस वाले नारायणमूर्ति के दामाद हैं ऋषि? लेकिन इसके अलावा वो क्या करते हैं? और कैसे पहुंचे वो ब्रिटेन की सबसे ताकतवर कुर्सी की होड़ में?