संघ प्रमुख भागवत क्यों कहते हैं कि हर जगह शिवलिंग क्यों खोजना ? लेकिन ज्ञानवापी विवाद पर वो मुहिम के साथ दिखायी पड़ते हैं ? क्या उनकी बात पर भरोसा किया जा सकता है ? क्यों उनकी बात पर स्वयंसेवक नहीं चलते और मुस्लिम विरोध लगातार तेज़ होता जा रहा है ? आशुतोष ने RSS पर किताब लिखने वाले नीलांजन मुखोपाध्याय से बात की ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।