आर्यन खान की गिरफ्तारी और फिर उसे जमानत न मिलने की जिद पर क्यों अड़ा है एनसीबी? यह नशेखोरी का मामला है या कुछ और? है कौन यह समीर वानखेडे? एक ईमानदार अधिकारी या फिर राजनीति का मोहरा? आलोक जोशी के साथ मुंबई के वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर वाहिद अली खान, सोमदत्त शर्मा, शीतल पी सिंह और हिमांशु बाजपेई।