तीसरे चरण के मतदान। असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु, केरल में चुनाव खत्म। लेकिन सबकी नज़र बंगाल में। क्यों बीजेपी फंस गयी ? आशुतोष के साथ चर्चा में शिप्रा शुक्ला, ऋषि मिश्रा, प्रभाकर तिवारी, विजय त्रिवेदी, विनोद अग्निहोत्री
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।