कौन लगा रहा है उत्तराखंड में सांप्रदायिक आग?
उत्तराखंड शायद उन कुछ भारतीय राज्यों में से एक था जो सांप्रदायिक वायरस से मुक्त रहे। लेकिन ऐसा लगता है कि संघ परिवार ने इस शांत हिमालयी राज्य के आम लोगों में भी जहर घोलने और फैलाने के लिए एक व्यवस्थित अभियान चलाया है। यह क्या हासिल करने का इरादा रखता है?