राहुल गांधी की राजनीति पर क्या बोले योगेंद्र यादव?
- वीडियो
- |
- |
- 9 Mar, 2023
जाने माने राजनीतिक कार्यकर्ता एवं चिंतक योगेंद्र यादव का कहना है कि राहुल गाँधी ने दो आम सहमतियाँ तोड़ दी हैं। उनके मुताबिक ये आम सहमतियाँ विपक्षी दलों में ये आम सहमति थी कि अडानी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे बोला न जाए, चुप रहा जाए। मगर राहुल गाँधी ने अडानी के बारे में खुल्लमखुल्ला बोलकर और संघ को फासिस्ट बताकर इन सहमतियों को तोड़ दिया है। बीजेपी इसीलिए बौखलाई हुई है। पेश है डॉ. मुकेश कुमार की उनसे बातचीत-