हमारे देश में हर दिन कुछ ऐसा हो रहा है जिससे इस देश की अपनी वैश्विक ‘पहचान’ संकट में है। बीते कुछ दिनों में दो घटनाएँ ऐसी घटी हैं जिसके बारे में सोचकर अफ़सोस, गुस्सा और शर्म आती है। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में 28  अक्टूबर को 12वीं में पढ़ने वाले एक लड़के ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अंतरात्मा को झकझोर देने वाला है। आत्महत्या से एक दिन पहले इस लड़के ने पास के एक गाँव से गाय खरीदी थी जिसे लेकर वो अपने गाँव आ रहा था, तभी गुंडों के एक समूह ने, जो ख़ुद को गौ रक्षक बोल रहे थे, लड़के की गाड़ी रोकी, उसे नीचे उतारा और रॉड और डंडे से पीट-पीटकर बेदम कर दिया। गुंडों ने इस घटना को फेसबुक/इंस्ट्राग्राम जैसे तमाम प्लेटफ़ॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट भी किया। लड़के को बुरी तरह पीटने और अपमानित करने के बाद ये गुंडे लड़के को पास के पुलिस स्टेशन पर ले गए जहाँ महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम के तहत FIR दर्ज करवाई।