बीजेपी नेता के बाद अब टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे को भी बंगाल पुलिस ने समन भेजा है। सुखेंदु पर ग़लत सूचना फ़ैलाने का आरोप लगा है। टीएमसी सांसद सुखेंदु प्रशिक्षु डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में एक्स पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
कोलकाता बलात्कार हत्या: 'ग़लत सूचना' पर टीएमसी सांसद को पुलिस का समन
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे ने किस आधार पर दावा किया था कि 9 अगस्त को पीड़िता का शव मिलने के तीन दिन बाद अपराध स्थल पर डॉग स्क्वायड भेजा गया था? जानिए, पुलिस का समन क्यों।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रे को आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या मामले की जांच के बारे में कथित गलत जानकारी ट्वीट करने के लिए कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजा है। उनको रविवार को शाम 4 बजे पुलिस मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। सुखेंदु रे ने ट्वीट कर केंद्रीय जांच ब्यूरो से सख्त जांच की मांग की।