निर्वाचन आयोग ने बंगाल में जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि वे 2002 में रजिस्टर्ड मतदाताओं की मैपिंग तुरंत शुरू करें। क्योंकि 2002 की मतदाता सूची को 2025 की सूची के साथ जोड़ा जाना है। यह प्रक्रिया राज्य में विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) शुरू होने से पहले पूरी होनी है। यानी बंगाल में 2002 की मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की पुष्टि 2025 की मतदाता सूची में की जाएगी। कुल मिलाकर बंगाल में भी मृत मतदाता या माइग्रेट कर चुके मतदाताओं के नाम हटा दिए जाएंगे। यह बिहार जैसी ही प्रक्रिया है लेकिन इसे एसआईआर नाम नहीं दिया गया, बल्कि एसआईआर इसके बाद करने की बात कही गई है। राज्य की सत्तारूढ़ टीएमसी और विपक्षी दलों कांग्रेस, सीपीएम, फॉरवर्ड ब्लॉक आदि ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बंगाल SIR से पहले 2002 की मतदाता सूची को 2025 से मैप करने का ECI निर्देश
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 13 Sep, 2025
ECI Bengal SIR: चुनाव आयोग ने बंगाल के जिला मजिस्ट्रेटों को 2002 के मतदाताओं को 2025 की मतदाता सूची के साथ मिलान (मैप) करने का निर्देश दिया है। बंगाल एसआईआर जल्द शुरू होने वाला है। राज्य में 2026 में विधानसभा चुनाव हैं।
